ETV Bharat / sports

हॉकी स्किल्स को एलीट स्तर पर ले जाने के लिए ओडिशा ने कार्यक्रम की घोषणा की

ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा ने कहा, "एचपीसी अगले तीन से पांच वर्षो में राज्य में जमीनी स्तर के 10 केंद्रों और तीन क्षेत्रीय विकास केंद्रों (भुवनेश्वर, पंपोष और सुंदरगढ़) से शीर्ष स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसमें U-17 से 30 लड़कों को शामिल किया जाएगा."

Odisha Announces Hockey skills program
Odisha Announces Hockey skills program
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:22 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के नौसेना हॉकी अकादमी (NTHO) में 30 महिला खिलाड़ियों के कार्यक्रम की शुरूआत होने के बाद राज्य का हॉकी उच्च प्रदर्शन केंद्र (HPC) आगामी महीनों में 30 पुरूष खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने के लिए तैयार है.

ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा ने कहा, "एचपीसी अगले तीन से पांच वर्षो में राज्य में जमीनी स्तर के 10 केंद्रों और तीन क्षेत्रीय विकास केंद्रों (भुवनेश्वर, पंपोष और सुंदरगढ़) से शीर्ष स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसमें U-17 से 30 लड़कों को शामिल किया जाएगा."

Indian hockey team
भारतीय हॉकी टीम

उन्होंने कहा, "हम लड़कियों के कार्यक्रम में सकारात्मक परिणाम देख रहे हैं और आश्वस्त हैं कि एचपीसी लड़कों को पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम होगा. वो सभी युवा, कुशल हैं और हॉकी के लिए यह एक नैसर्गिक स्वभाव है. हम एचपीसी में व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों का मूल्यांकन करेंगे और भुवनेश्वर में विश्व स्तर की सुविधाओं में उपयुक्त प्रशिक्षण के साथ उनके कौशल का विकास करेंगे."

एनटीएचएओ के परियोजना निदेशक राजीव सेठ ने कहा, " हम राज्य और पैन इंडिया से 60 से 40 फीसदी ध्यान बनाए रखने की उम्मीद करते हैं, जब तक कि हमारे पास ओडिशा राज्य से अधिक प्रतिभा नहीं हो जाती, इस मामले में फीसदी मिश्रण अलग-अलग हो सकता है."

Indian hockey team
ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा का बयान

बता दें कि भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों का राष्ट्रीय शिविर 4 अगस्त से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के बेंगलुरू स्थित केंद्र में शुरू होगा. साई ने एक बयान जारी कर बताया कि कर्नाटक राज्य सरकार से बेंगलुरू में शिविर लगाने की मंजूरी मिल गई है.

बयान में कहा गया है, "खिलाड़ी, प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ, जो अभी ब्रेक पर थे, 4 अगस्त को शिविर में हिस्सा लेंगे और केंद्र के अंदर ही 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे."

Odisha Announces Hockey skills program
ओडिशा सीेएम और हॉकी खिलाड़ी

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खेल मंत्रालय को 56 राष्ट्रीय खेल महासंघों की मान्यता को रद करने के आदेश के बाद सभी महासंघों के राष्ट्रीय शिविर का जिम्मा साई के पास है.

साई ने कहा, "बेंगलुरू में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते, राज्य सरकार ने मंजूरी इस शर्त पर दी है कि जो भी खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ आएगा उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा 14 दिन के क्वारंटीन नियम का पालन करना होगा."

भुवनेश्वर: ओडिशा के नौसेना हॉकी अकादमी (NTHO) में 30 महिला खिलाड़ियों के कार्यक्रम की शुरूआत होने के बाद राज्य का हॉकी उच्च प्रदर्शन केंद्र (HPC) आगामी महीनों में 30 पुरूष खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने के लिए तैयार है.

ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा ने कहा, "एचपीसी अगले तीन से पांच वर्षो में राज्य में जमीनी स्तर के 10 केंद्रों और तीन क्षेत्रीय विकास केंद्रों (भुवनेश्वर, पंपोष और सुंदरगढ़) से शीर्ष स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसमें U-17 से 30 लड़कों को शामिल किया जाएगा."

Indian hockey team
भारतीय हॉकी टीम

उन्होंने कहा, "हम लड़कियों के कार्यक्रम में सकारात्मक परिणाम देख रहे हैं और आश्वस्त हैं कि एचपीसी लड़कों को पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम होगा. वो सभी युवा, कुशल हैं और हॉकी के लिए यह एक नैसर्गिक स्वभाव है. हम एचपीसी में व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों का मूल्यांकन करेंगे और भुवनेश्वर में विश्व स्तर की सुविधाओं में उपयुक्त प्रशिक्षण के साथ उनके कौशल का विकास करेंगे."

एनटीएचएओ के परियोजना निदेशक राजीव सेठ ने कहा, " हम राज्य और पैन इंडिया से 60 से 40 फीसदी ध्यान बनाए रखने की उम्मीद करते हैं, जब तक कि हमारे पास ओडिशा राज्य से अधिक प्रतिभा नहीं हो जाती, इस मामले में फीसदी मिश्रण अलग-अलग हो सकता है."

Indian hockey team
ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा का बयान

बता दें कि भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों का राष्ट्रीय शिविर 4 अगस्त से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के बेंगलुरू स्थित केंद्र में शुरू होगा. साई ने एक बयान जारी कर बताया कि कर्नाटक राज्य सरकार से बेंगलुरू में शिविर लगाने की मंजूरी मिल गई है.

बयान में कहा गया है, "खिलाड़ी, प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ, जो अभी ब्रेक पर थे, 4 अगस्त को शिविर में हिस्सा लेंगे और केंद्र के अंदर ही 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे."

Odisha Announces Hockey skills program
ओडिशा सीेएम और हॉकी खिलाड़ी

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खेल मंत्रालय को 56 राष्ट्रीय खेल महासंघों की मान्यता को रद करने के आदेश के बाद सभी महासंघों के राष्ट्रीय शिविर का जिम्मा साई के पास है.

साई ने कहा, "बेंगलुरू में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते, राज्य सरकार ने मंजूरी इस शर्त पर दी है कि जो भी खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ आएगा उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा 14 दिन के क्वारंटीन नियम का पालन करना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.