हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शनिवार को राहुल तेवतिया के सामने आखिरी ओवर डाला. उस ओवर में उन्होंने एक ऐसी गेंद डाली जो सीधे तेवतिया की छाती पर लग गई और वे गिर गए. लेकिन फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने दो दमदार छक्के जड़ दिए.
इस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स की नजर सैनी के जूतों पर गई. उन्होंने अपने जूते पर एक अनोखा संदेश लिखा था. उनके जूते पर लिखा था- F*** it! Bowl Fast. सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस पर तब गई जब तेवतिया को देखने के लिए सैनी उनके पास गए.
टीवी कैमरे ने जब सैनी और तेवतिया पर फोकस किया तब उनका जूता भी फ्रेम में आ रहा था. साथ ही जो उस पर लिखा था वो भी साफ साफ नजर आया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो गई.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर ऐसा संदेश लिखा हुआ देख गया हो. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने 2015 में आरसीबी के लिए खेला था, उन्होंने दिसंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान यही संदेश अपने कलाई पर पहने बैंड पर लिखा था.
गौरतलब है कि सैनी और आरसीबी के बाकी सभी गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 154/6 के स्कोर पर रोक दिया था. फिर आरसीबी ने अपनी पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली और राजस्थान से आठ विकेट से जीत छीन ली.