ETV Bharat / sports

रोहित ने जीत का श्रेय टीम के आलराउंड प्रदर्शन को दिया - राजस्थान रॉयल्स

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर 57 रन की आसान जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के बाद कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के क्षेत्ररक्षण ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:39 AM IST

नई दिल्ली : मुंबई ने सूर्य कुमार यादव की 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही.

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई.

रॉयल्स की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड ने बटलर जबकि अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका. रोहित ने जीत की हैट्रिक बनाने के बाद कहा, ''हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं. हमारे पास स्तरीय टीम है. हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं. हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे. गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं. जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं.''

Suryakumar
सूर्य कुमार यादव

उन्होंने कहा, ''क्षेत्ररक्षण शानदार था। इस पर हमें गर्व है. यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे.'' सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ''मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाला है. मैंने आज मैच से पहले उससे बात की. वो पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहा था. ये सब शॉट खेलने से जुड़ा है और आज उसने परफेक्ट शॉट खेले.''

नई दिल्ली : मुंबई ने सूर्य कुमार यादव की 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही.

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई.

रॉयल्स की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड ने बटलर जबकि अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका. रोहित ने जीत की हैट्रिक बनाने के बाद कहा, ''हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं. हमारे पास स्तरीय टीम है. हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं. हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे. गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं. जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं.''

Suryakumar
सूर्य कुमार यादव

उन्होंने कहा, ''क्षेत्ररक्षण शानदार था। इस पर हमें गर्व है. यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे.'' सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ''मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाला है. मैंने आज मैच से पहले उससे बात की. वो पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहा था. ये सब शॉट खेलने से जुड़ा है और आज उसने परफेक्ट शॉट खेले.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.