नई दिल्ली : मुंबई ने सूर्य कुमार यादव की 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही.
-
No prizes for guessing who the Man of the Match is for tonight's game.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Suryakumar Yadav it is for his match-winning knock of 79*#Dream11IPL #MIvRR pic.twitter.com/9Ob8Xlw2dK
">No prizes for guessing who the Man of the Match is for tonight's game.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
Suryakumar Yadav it is for his match-winning knock of 79*#Dream11IPL #MIvRR pic.twitter.com/9Ob8Xlw2dKNo prizes for guessing who the Man of the Match is for tonight's game.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
Suryakumar Yadav it is for his match-winning knock of 79*#Dream11IPL #MIvRR pic.twitter.com/9Ob8Xlw2dK
इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई.
रॉयल्स की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड ने बटलर जबकि अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका. रोहित ने जीत की हैट्रिक बनाने के बाद कहा, ''हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं. हमारे पास स्तरीय टीम है. हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं. हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे. गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं. जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं.''
उन्होंने कहा, ''क्षेत्ररक्षण शानदार था। इस पर हमें गर्व है. यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे.'' सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ''मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाला है. मैंने आज मैच से पहले उससे बात की. वो पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहा था. ये सब शॉट खेलने से जुड़ा है और आज उसने परफेक्ट शॉट खेले.''