रुद्रपुर: शुक्रवार शाम रुद्रपुर बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ट्रक नो एंट्री में घुस गया. ट्रक को सीपीयू ने रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक ने सीपीयू के साथ अभद्रता की. जिसपर इसी बीच चालक को हिरासत में लेने की कोशिश उसकी पगड़ी खुल गई. जिसके बाद सिख समुदाय के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलते एसडीएम मुक्ता मिश्रा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
दरअसल, डीडी चोक से एक ट्रक नो एंट्री में घुस आया. जिसे सीपीयू ने दीनदयाल चौक के पास रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक ने सीपीयू का साथ अभद्रता की और ट्रक में रखी तलवार निकालकर जवानों को धमकाने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक चालक को हिरासत में लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान सिख चालक की पगड़ी खुल गई. जिससे नाराज होकर आस-पास के सिख समुदाय के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी करने लगे.
पढ़ें:दुष्प्रचार को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'मिनी वॉर रूम', कार्यकर्ताओं को मिलेगा हर अपडेट
वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसके चलते बाजार में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मुक्ता मिश्रा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंची. जिसके बाद चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. इस मामले में कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.