रुद्रपुर: पंतनगर एयरपोर्ट से एयर इंडिया फ्लाइट की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. एयरइंडिया 1 अक्टूबर से रोजाना इस फ्लाईट को चलाने जा रहा है. अब कुमाऊं वासी राजधानी देहरादून जाने के लिए इस हवाई सेवा का लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही देहरादून डारेक्ट फ्लाइट होने से राजस्थान और मुंबई के लिए भी कनेक्टविटी बढ़ गई है.
अब यात्रियों को हवाई सेवा का आनंद लेने के लिए पंतनगर से देहरादून तक औसतन एक हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यही नहीं पंतनगर से जयपुर के लिए ढाई से तीन हजार जबकि पंतनगर से मुंबई के लिए लोगों को साढ़े तीन से चार हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. एयरइंडिया की यह फ्लाइट 72 सीटर की होगी जिसकी समय सारणी पंतनगर एयरपोर्ट को प्राप्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को आएंगे नतीजे
समय सारणी के अनुसार देहरादून से एयरइंडिया की फ्लाइट सुबह 7 बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी. साथ ही यह 8 बज कर 35 मिनट पर पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. एयरपोर्ट निदेशक एस.के. सिंह ने बताया कि पंतनगर-देहरादून के बीच औसतन किराया लगभग एक हजार रुपये का रहेगा. उन्होंने बताया कि अब इस फ्लाइट के संचालन के बाद कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा की बेहतर कनेक्टविटी मिलने जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली से पंतनगर संचालित फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सुचारू रूप से संचालित होगी.