ETV Bharat / city

रुड़की में डॉक्टर को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:10 PM IST

रुड़की में एक डॉक्टर को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

doctor-in-roorkee-receives-death-threats-over-phone
रुड़की में डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. डॉक्टर को यह धमकी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी गई है. डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है. चिकित्सक को पहले भी धमकी मिल चुकी है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक पर हेमंत नर्सिंग होम है. जिसके चिकित्सक को 25 अक्टूबर एक इंटरनेट कॉल आई. लेकिन कॉलर की बातचीत का लहजा ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने कॉल काट दी. इसके बाद आरोपी ने फिर से डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. जिसके बाद उसने चिकित्सक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा. जिसमें लिखा था कि फोन नहीं उठाने का उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

डॉक्टर ने इसकी शिकायत उस दौरान पुलिस अधिकारियों से मौखिक रूप से की थी. वहीं, अब इस मामले में चिकित्सक ने मंगलवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ें- 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह फोन किस नीयत से किया गया था. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया इससे पहले भी चिकित्सक को धमकी मिल चुकी है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. डॉक्टर को यह धमकी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी गई है. डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है. चिकित्सक को पहले भी धमकी मिल चुकी है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक पर हेमंत नर्सिंग होम है. जिसके चिकित्सक को 25 अक्टूबर एक इंटरनेट कॉल आई. लेकिन कॉलर की बातचीत का लहजा ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने कॉल काट दी. इसके बाद आरोपी ने फिर से डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. जिसके बाद उसने चिकित्सक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा. जिसमें लिखा था कि फोन नहीं उठाने का उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

डॉक्टर ने इसकी शिकायत उस दौरान पुलिस अधिकारियों से मौखिक रूप से की थी. वहीं, अब इस मामले में चिकित्सक ने मंगलवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ें- 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह फोन किस नीयत से किया गया था. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया इससे पहले भी चिकित्सक को धमकी मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.