ऋषिकेश: विस्थापित समन्वय विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुनर्वास क्षेत्र पशुलोक में सिंचाई नहर, पेयजल लाइन के नवनिर्माण और सड़क की मरम्मत कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष गुहार लगाई है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता को फोन पर समस्या को हल करने का निर्देश दिया है.
विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में विस्थापित समन्वय विकास समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुनर्वास क्षेत्र पशुलोक वासियों द्वारा क्षेत्र की समस्या के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि पुनर्वास क्षेत्र पशुलोक में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस परियोजना के कारण क्षेत्र की 1.5 किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, कोविड वॉर्ड में भर्ती
साथ ही पेयजल लाइन भी जगह-जगह से टूट चुकी है. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. क्षेत्र का एकमात्र मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. इन सभी समस्याओं के निराकरण के संबंध में क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर ही पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को फोन पर समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देशित किया.