ETV Bharat / city

ऋषिकेश में पेयजल की किल्लत होगी दूर, 50 हजार आबादी को मिलेगा भरपूर पानी

ऋषिकेश की जनता को पानी की किल्लत से दो चार नहीं होना पड़ेगा. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता ममगई ने वर्ल्ड बैंक की एक योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद ऋषिकेश की 50 हजार जनता को शुद्ध पेयजल मिलेगा.

Rishikesh
योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:56 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के 14 वार्डों की प्यास जल्द ही बुझाने वाली है. ऋषिकेश नगर निगम के 14 वार्डो में जल्द ही पानी की किल्लत दूर हो पाएगा. क्योंकि इन 14 वार्डों में 10 नलकूप अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने हैं, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने किया है.

शहरों को 14 वार्डों प्रगति विहार, शैल विहार, इंदिरा नगर, बापूग्राम, शिवाजीनगर, 20 बीघा, गुमानीवाला और मनसा देवी समेत अनेक इलाकों में 67.28 करोड़ की लागत 10 नलकूप लगाए जाने हैं. ये पूरा प्रोजेक्ट पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. इस योजना के तहत करीब 100 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी.

पढ़ें- हेड ऑफिस बनाने को BJP ने भिड़ाई तिकड़म, बदल डाले प्राधिकरण के नियम

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से वह इस योजना को धरातल पर लाने की कोशिश में लगे थे. आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है. इस योजना के पूरा होने के बाद शहर के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना को पूरा करने के लिए कहा है.

वहीं ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि क्षेत्र के 14 वार्डो को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. इस योजना के पूरा होने के बाद 50 हजार आबादी को घरों पर मोटर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्योंकि इस योजना के तहत पानी का प्रेशर इतना होगा कि घरों में रखी टंकी खुद भर जाएगी.

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के 14 वार्डों की प्यास जल्द ही बुझाने वाली है. ऋषिकेश नगर निगम के 14 वार्डो में जल्द ही पानी की किल्लत दूर हो पाएगा. क्योंकि इन 14 वार्डों में 10 नलकूप अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने हैं, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने किया है.

शहरों को 14 वार्डों प्रगति विहार, शैल विहार, इंदिरा नगर, बापूग्राम, शिवाजीनगर, 20 बीघा, गुमानीवाला और मनसा देवी समेत अनेक इलाकों में 67.28 करोड़ की लागत 10 नलकूप लगाए जाने हैं. ये पूरा प्रोजेक्ट पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. इस योजना के तहत करीब 100 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी.

पढ़ें- हेड ऑफिस बनाने को BJP ने भिड़ाई तिकड़म, बदल डाले प्राधिकरण के नियम

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से वह इस योजना को धरातल पर लाने की कोशिश में लगे थे. आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है. इस योजना के पूरा होने के बाद शहर के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना को पूरा करने के लिए कहा है.

वहीं ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि क्षेत्र के 14 वार्डो को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. इस योजना के पूरा होने के बाद 50 हजार आबादी को घरों पर मोटर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्योंकि इस योजना के तहत पानी का प्रेशर इतना होगा कि घरों में रखी टंकी खुद भर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.