ETV Bharat / city

एम्स ऋषिकेश में बढ़ी बेड की संख्या, कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं में इजाफा - एम्स ऋषिकेश में बेडों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई

राज्य में हर दिन बढ़ती कोविड-19 मरीजों की संख्या को देखते हुए एम्स ऋषिकेश प्रशासन ने कोविड वार्ड में सुविधाओं में इजाफा किया है.

rishikesh news
एम्स ऋषिकेश में सुविधाओं में इजाफा.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:17 PM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक कुल 3093 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही वार्ड में आईसीयू से जुड़ी सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है.

एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोविड वार्डों में वर्तमान में 30 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिनका विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार चल रहा है. जैसा कि राज्य में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लिहाजा एम्स अस्पताल प्रशासन ने समुचित इलाज की तैयारियों के मद्देनजर कोविड वार्ड में जरुरी सुविधाओं में इजाफा किया है.

एम्स ऋषिकेश में सुविधाओं में इजाफा.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल

संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स अस्पताल में संचालित कोविड वार्ड में पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई थी. ऐसे में राज्य में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाकर अब 200 कर दी गई है. जिससे अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोविड वार्ड में पहले गंभीर मरीजों के लिए एक आईसीयू की व्यवस्था थी. वहीं, अब वार्ड में अब एक और गहन चिकित्सा यूनिट स्थापित की गई है.

कोविड वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अब एक की जगह दो आईसीयू की व्यवस्था की गई है. जिनमें 30 वेंटिलेटर उपलब्ध रहेंगे. प्रो. यूबी मिश्रा के अनुसार नए आईसीयू में 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है. जिससे जरुरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. वहीं, उन्होंने बताय कि बरसात के समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा ज्यादा है. लिहाजा, एम्स प्रशासन ने एहतियातन कोविड मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटा ली हैं.

ऋषिकेश: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक कुल 3093 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही वार्ड में आईसीयू से जुड़ी सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है.

एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोविड वार्डों में वर्तमान में 30 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिनका विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार चल रहा है. जैसा कि राज्य में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लिहाजा एम्स अस्पताल प्रशासन ने समुचित इलाज की तैयारियों के मद्देनजर कोविड वार्ड में जरुरी सुविधाओं में इजाफा किया है.

एम्स ऋषिकेश में सुविधाओं में इजाफा.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल

संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स अस्पताल में संचालित कोविड वार्ड में पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई थी. ऐसे में राज्य में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाकर अब 200 कर दी गई है. जिससे अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोविड वार्ड में पहले गंभीर मरीजों के लिए एक आईसीयू की व्यवस्था थी. वहीं, अब वार्ड में अब एक और गहन चिकित्सा यूनिट स्थापित की गई है.

कोविड वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अब एक की जगह दो आईसीयू की व्यवस्था की गई है. जिनमें 30 वेंटिलेटर उपलब्ध रहेंगे. प्रो. यूबी मिश्रा के अनुसार नए आईसीयू में 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है. जिससे जरुरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. वहीं, उन्होंने बताय कि बरसात के समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा ज्यादा है. लिहाजा, एम्स प्रशासन ने एहतियातन कोविड मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटा ली हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.