ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे सभी लोग अवश्य लगवाएं.उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा सुरक्षा चक्र है. टीका लगाने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है. आम जनता को भी बढ़ चढ़कर टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बीच जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी. उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने की वजह से जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे. जिसे देख कह सकते हैं कि भारत में बनी वैक्सीन कितनी कारगर और सुरक्षित है.
नगर निगम महापौर ने बीते दिन राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. यह हमें कोरोना संक्रमण से तो बचाएगा ही, साथ ही लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.महापौर ने शहरवासियों से भी वैक्सीनेशन की अपील करते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं, वैक्सीन लगवाएं, वह भी टीका लगवाकर ठीक हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, ये पूरी तरह सुरक्षित है.
पढ़ें:कोविड रोगियों के लिए नई दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की मिली इजाजत
उन्होंने कहा कि देश को कोरोना महामारी से मुक्त कराने में सभी देशवासी अपना योगदान दें. सभी को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही, वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना भी हम सबका कर्तव्य है. तभी देश कोरोना मुक्त हो सकेगा.