टिहरी: थौलधार विकासखंड मुख्यालय में आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से रुका हुआ है. जबकि पांच साल पहले इस निर्माधीन भवन का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया था. वहीं, कुछ समय के लिए आईटीआई का संचालन विकासखंड थौलधार कार्यालय के एक कमरे में संचालित किया गया, फिर उसे भी बंद कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक थौलधार विकासखंड मुख्यालय में 11 साल पहले आईटीआई की स्वीकृति दी गई थी. जिसके तहत दो ट्रेडों का संचालन विकासखंड कार्यालय के दो कमरों में शुरू किया गया. कुछ समय बाद कण्डीसौड़ तहसील का गठन होने पर एक कमरा तहसील को दिया गया और आईटीआई एक कमरे में सिमट कर रह गई.
पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने कमर्शियल वाहन, 4 नवंबर को होगा फैसला
इसके बाद आईटीआई को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों की मांग पर तीन साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से आईटीआई भवन का ढांचा खड़ा कर दिया गया. जिसका कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा किया गया. उत्तरप्रदेश निर्माण निगम ने धन की कमी बताते हुए भवन को अधूरा छोड़ दिया. वहीं ढाई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.