रामनगर/धनौल्टी: नैनीताल के रामनगर में एआरटीओ विमल पांडे बुधवार को एक्शन में दिखें. लगातार यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की सूचनाओं पर सुबह ही एआरटीओ ने रामनगर के कानियां गांव में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एआरटीओ को सुबह-सुबह देख कर यात्री वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया. कई वाहन तो वापस लौट गए, लेकिन कुछ वाहन हत्थे चढ़ गए, जिनमें सवारियां खचाखच भरी हुई थी, जिनके विभाग ने चालान किए.
एआरटीओ विमल पांडे ने कहा कोरोना को ध्यान में रखते हुए यात्री वाहनों का विषेश चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यात्री वाहनों के कागज एवं फिटनेस देखी जा रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यात्री वाहन ओवरडोल न चलें. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा एक वाहन को सीज किया गया है, साथ ही 12 से ज्यादा चालान किए हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें- रुड़की में किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, पूर्व सीएम हरीश रावत हुए शामिल
धनौल्टी में चालान काटकर बांटे मास्क
कोरोना को देखते हुए धनौल्टी में पुलिस ने सैलानियों, स्थानीय व्यापारियों और इको पार्क में कार्यरत कर्मचारियों को फेस मास्क वितरित किए. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की. धनौल्टी इंचार्ज जोगेन्द्र यादव ने बताया कि फेस मास्क ना पहने वाले 10 लोगों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट में चालान हुए हैं और 11 चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के किये गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का फेस मास्क न होने पर चालान किया गया, उन्हें पुलिस द्वारा चार-चार मास्क भी दिए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान जारी है.