रामनगर: मंगलवार से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. आज से इस खूबसूरत जंगल में सैलानी आसानी से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.बरसात के बाद पहली बार बिजरानी जोन खुलने पर सेनानियों की 30 जिप्सियां बिजरानी जोन में भ्रमण के लिए भेजी गई.
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में लाखों की तादात में सैलानी घूमने के लिए आते हैं. पार्क के बिजरानी जोन में घास के विशाल मैदानों में विचरता गजराज का झुंड, रोमांच जगाते वनराज की एक झलक और तरह-तरह के जंगली जानवरों के अनूठे संसार की आज से सैलानियों को झलक मिल सकेगी.
पढ़ें-हाईकोर्ट ने गुप्ता बधुओं के बेटों की शादी में फैले कूड़े के निस्तारण में हुए खर्च का ब्योरा मांगा
15 अक्टूबर से बिजरानी जोन एक बार फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इस बार भी बिजरानी जोन के सुंदर जंगलो का लुफ्त उठाने के लिए सैलानी कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने पहुंचे. खुली जीपो और हाथी की सवारी से जानवरों को उनके घर में देखना सैलानियों के लिए हमेशा ही रोमांचित करने वाला रहा है.
पढ़ें-92 करोड़ की लागत से 500 सरकारी स्कूल होंगे हाईटेक, बनाए जाएंगे स्मार्ट क्लासेस
बता दें कि सुबह की फर्स्ट विजिट के लिए पार्क प्रशासन ने बिजरानी गेट को फूलों से सजाया. गेट खोलने के बाद पार्क प्रशासन के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर बिजरानी जोन के लिए रवाना किया. इस मौके पर सैलानियों का मुंह लड्डू से मीठा कराया गया. सुबह की पहली विजिट सैलानियों से बिल्कुल फुल थी. सुबह की पहली पाली में पर्यटकों की 30 गाड़ियां बिजरानी जोन के अंदर जंगल भ्रमण पर गयी. सैलानी जंगल भ्रमण पर बाघ को देखने के लिए अधिक लालायित दिखे. गौरतलब है कि कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर के बाद सैलानियों के लिए खोला जाएगा.