रामनगर : सालों से बदहाल रामनगर रोडवेज बस अड्डे के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं. यहां रोडवेज बस अड्डे के पुनर्निर्माण के लिए शासन ने 2 करोड़ की स्वीकृति दी है. ऐसे में शनिवार को स्थानीय विधायक दीवान सिंह ने बस अड्डे का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों से जल्द बस अड्डे के पुनर्निर्माण से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा ताकि, फरवरी के पहले हफ्ते से इस बस अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो सके.
बता दें कि रोडवेज बस अड्डा कई सालों से बदहाल स्थिति में है. जिसके कारण कई बार क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई घोषणाओं के बाद भी आज तक इस रोडवेज डिपो का सही ढंग से निर्माण नहीं हो पाया है. अब पिछले महीने ही शासन ने रामनगर में रोडवेज बस अड्डे के पुनर्निर्माण को लेकर 2 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत दी है. साथ ही रोडवेज के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरे करने के भी निर्देश दिए गये हैं.
पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग
वहीं, रोडवेज बस अड्डे पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है. उनका कहना है कि यात्रियों की दिक्कतों को देखने हुए वह काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. वहीं, रोडवेज के एआरएम मोहन राम का कहना है कि रोडवेज बस अड्डे का पुनर्निर्माण होने से पहाड़ की ओर आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.