ETV Bharat / city

बारिश और बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:51 PM IST

खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बिजली, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

etv bharat
बारिश और बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

पिथौरागढ़: जनपद के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. उच्च पहाड़ी इलाकों में जहां फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं निचले इलाकों में लगातार तेज बारिश जारी है. मौसम बदलने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. होली से पहले बदले मौसम के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं. प्रशासन ने भी बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है.

बारिश और बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण मुनस्यारी के खलिया, कालामुनि, गुंजी, नाभीढ़ांग के साथ कई क्षेत्रों में हिमपात हुआ है. कालामुनि में दो इंच, खलिया में चार इंच और दारमा वैली में देर शाम तक 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम की मार, हरिद्वार में कल रात से नहीं रुकी बारिश

बारिश व बर्फबारी के बाद पूरे जिले में एक बार फिर से ठंड वापस लौट आई है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बिजली, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

पिथौरागढ़: जनपद के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. उच्च पहाड़ी इलाकों में जहां फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं निचले इलाकों में लगातार तेज बारिश जारी है. मौसम बदलने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. होली से पहले बदले मौसम के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं. प्रशासन ने भी बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है.

बारिश और बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण मुनस्यारी के खलिया, कालामुनि, गुंजी, नाभीढ़ांग के साथ कई क्षेत्रों में हिमपात हुआ है. कालामुनि में दो इंच, खलिया में चार इंच और दारमा वैली में देर शाम तक 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम की मार, हरिद्वार में कल रात से नहीं रुकी बारिश

बारिश व बर्फबारी के बाद पूरे जिले में एक बार फिर से ठंड वापस लौट आई है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बिजली, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.