पिथौरागढ़: डीडीहाट विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, सीएम पुष्कर धामी का पैतृक गांव इसी विधानसभा में आता है. ऐसे में चर्चाएं जोरो पर हैं कि सीएम धामी डीडीहाट सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, हालांकि इस सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता बिशन सिंह चुफाल पिछले 25 सालों से काबिज हैं.
डीडीहाट विधानसभा से सीएम पुष्कर धामी के चुनावी समर में उतरने की चर्चाएं लगातार जोर पकड़ रहीं हैं. असल में इन चर्चाओं को इसलिए हवा मिल रही है क्योंकि, सीएम धामी डीडीहाट के हड़खोला गांव के रहने वालें हैं. वहीं, जब इस बारे में स्थानीय विधायक और वर्तमान में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से बात की गई तो उन्होंने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया. चुफाल की मानें तो कुछ लोग सोशल मीडिया में बिना आधार की अफवाह फैला रहे हैं.
पढ़ें- STF की चुस्ती से बची 2 जान, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के 3 सुपारी किलर अरेस्ट
बता दें कि डीडीहाट विधानसभा में यूपी के दौर से ही भाजपा नेता बिशन सिंह चुफाल कमल खिलाते आ रहे हैं. चुफाल उत्तराखंड बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. सीएम को छोड़ दे तों सूबे की सियासत के सभी बड़े ओहदों पर चुफाल रह चुके हैं.
पढ़ें- FOLLOW UP: नवविवाहित जोड़े को STF ने सुरक्षित जगह भेजा, वाल्मीकि गैंग के सदस्य सहित 4 की तलाश तेज
कांग्रेस भी कर रही जीत का दावा: राज्य बनने के बाद से ही डीडीहाट ही इकलौती ऐसी सीट है, जहां पंजे की पकड़ कभी इतनी मजबूत नहीं हुई कि वो जीत में तब्दील हो सके. हालांकि, कांग्रेस भी इस सीट पर जीत का स्वाद चखने के लिए रात-दिन एक किए हुए है. कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का कहना है कि डीडीहाट में कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाती आ रही है. इस बार कांग्रेस जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है.