मसूरी: प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश के बाद मसूरी से सभी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस बंद हो गए हैं. जिसके बाद होटल और रेस्टोरेंट स्वामियों द्वारा सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. साथ ही मसूरी से अपने गांव जाने वाले लोगों की लंबी होड़ लग गई है.
बता दें कि मसूरी में टिहरी और उत्तरकाशी सहित आस-पास के मैंडखाल, पगारी, घमाडी पंदोगी, इंण्डियान, कंडीसौंड, बंसूयल, बांडा सहित कई गांव के लोग काम करते हैं. लॉक डाउन के बाद बस, टैक्सी, जीप आदि संचालित न होने के कारण लोगों को अपने घरों के लिए जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी में कार्यरत कुछ लोग बाइक और स्कूटी के सहारे अपने घर जाने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, कई लोग वाहनों के आवागमन ना होने के कारण घर नहीं जा पाए हैं. यात्रियों का कहना है कि मसूरी में ना तो उनके पास घर है और ना ही रहने की व्यवस्था है. वह अपने गांव भी नहीं जा पा रहे हैं और परिजन और छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खटीमा: कोरोना प्रकोप को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सील
उन्होंने सरकार से मांग की है कि लॉक डाउन के दौरान उनके घर या गांव जाने की व्यवस्था सरकार करें जिससे व अपने घर सकुशल पहुंच सके, कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बच सके. वहीं, दूसरी ओर मसूरी के खुफिया विभाग द्वारा मसूरी के विभिन्न होटलों और गेस्ट हाउस में पूर्व से ठहरे विदेशी लोगों का वेरिफिकेशन कर उनकर स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की गई.
गौरतलब है कि जिले में कर्फ्यू से पहले सुबह पुलिस और एसडीएम द्वारा कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. सुबह के समय मसूरी एसडीएम वरूण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी द्वारा मुख्य बाजारों का निरिक्षण किया गया. वहीं, लोगों को बेवजह घर से ना निकलने का आग्रह किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा भी सुबह के समय बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी दी. पुलिस ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से निकलर घूमता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.