ETV Bharat / city

लक्सर में अतिक्रमण हटाने की मांग हुई तेज

लक्सर के बालावली रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही है. वहीं इसे लेकर अब नगर क्षेत्र के निवासियों ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अमरीश गर्ग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

luxor
लक्सर में लोगों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:13 PM IST

लक्सर: नगर क्षेत्र के निवासियों ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अमरीश गर्ग से अवैध रूप से सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की. नागरिकों का कहना है कि स्थानीय पुरकाजी रोड बस स्टैंड से लेकर बालावाली के तिराहे व रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में अतिक्रमण हुआ है. इसे हटाया जाना जनहित में अति आवश्यक है.

लक्सर में लोगों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग.

पढ़ें- मसूरी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, चार मकान किए ध्वस्त

दरअसल, बालावाली तिराहे पर भारी ट्रैफिक का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क के दोनों ओर फलों की रेहड़ी व अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. कभी भी किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. वहीं इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई बार अतिक्रमणकारियों को इसे हटाने के बाद दोबारा न लगाने की चेतावनी दी. लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं की नेतागिरी के चलते यह लोग फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं. अनेक निजी वाहन भी आसपास के रहने वालों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पार्क किए जा रहे हैं, जिससे सड़क पार करने में लोगों को मुश्किलें हो रही हैं.

इस सम्बन्ध में एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि शीघ्र ही प्रशासन और नगर पालिका परिषद की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बालावाली तिराहे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर जिला स्तर पर भेज दिया गया है. शीघ्र ही नगर की स्थिति में सुधार होगा.

लक्सर: नगर क्षेत्र के निवासियों ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अमरीश गर्ग से अवैध रूप से सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की. नागरिकों का कहना है कि स्थानीय पुरकाजी रोड बस स्टैंड से लेकर बालावाली के तिराहे व रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में अतिक्रमण हुआ है. इसे हटाया जाना जनहित में अति आवश्यक है.

लक्सर में लोगों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग.

पढ़ें- मसूरी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, चार मकान किए ध्वस्त

दरअसल, बालावाली तिराहे पर भारी ट्रैफिक का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क के दोनों ओर फलों की रेहड़ी व अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. कभी भी किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. वहीं इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई बार अतिक्रमणकारियों को इसे हटाने के बाद दोबारा न लगाने की चेतावनी दी. लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं की नेतागिरी के चलते यह लोग फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं. अनेक निजी वाहन भी आसपास के रहने वालों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पार्क किए जा रहे हैं, जिससे सड़क पार करने में लोगों को मुश्किलें हो रही हैं.

इस सम्बन्ध में एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि शीघ्र ही प्रशासन और नगर पालिका परिषद की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बालावाली तिराहे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर जिला स्तर पर भेज दिया गया है. शीघ्र ही नगर की स्थिति में सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.