काशीपुर: केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी के तहत काशीपुर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम का एक ज्ञापन सौंपा.
भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए किसान काशीपुर तहसील पहुंचे. उन्होंने तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि आज देश का किसान नकदी के भारी संकट से जूझ रहा है. जिसका प्रभाव खरीफ की बुवाई पर पड़ रहा है. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई हेतु सरकार द्वारा कोई भी सीधी सहायता किसान को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: चकराता के इस क्षेत्र में रहते हैं 'घातक' कमांडो, जाने के लिए लेनी होती है विशेष परमिशन
उन्होंने कहा कि देश में इस समय डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसका सीधा प्रभाव सार्वजनिक परिवहन माल भाड़े और किसानों पर पड़ रहा है. जिससे देश के किसान, मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर 10 रुपये लगाई जाए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तत्काल प्रभाव से कम करने की मांग की.