काशीपुर: आईटीआई थाना के खड़कपुर देवीपुरा में डीजे को लेकर पड़ोसियों में बवाल हो गया. जिसमें एक पक्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को खड़कपुर देवीपुरा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि मामले में एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
आईटीआई थाना के खड़कपुर देवीपुरा में पारिवारिक समारोह में डीजे को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष में धक्का-मुक्की होने लगी. जिसमें एक पक्ष के वृद्ध लाखन सिंह की मौत हो गई. वृद्ध की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को खड़कपुर देवीपुरा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने के बावजूद परिजन नहीं मानें तो पुलिस को मामूली बल प्रयोग कर वहां से हटाया.
पढ़ें: कर्नाटक में 17 विधायकों के अयोग्य ठहराने के फैसले को कुंजवाल ने सराहा
वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. साथ ही एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.