हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 सरकारी आवासीय आदर्श महाविद्यालयों का शिलान्यास किया. पीएम ने लालढांग के मीठी बेरी गांव में 12 करोड़ रुपए की लागत वाले राजकीय आदर्श महाविद्यालय का डिजिटल शिलान्यास किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले में भी आदर्श महाविद्यालय का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया. इन तीनों कॉलेजों का निर्माण 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के सुदूर इलाकों में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया करवाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक साथ उच्च शिक्षा और व्यावसायिक अध्ययन के करीब 120 संस्थानों का एक साथ डिजिटल शिलान्यास किया. इसमें प्रदेश में 3 आदर्श कॉलेज बनाये जाएंगे. एक कॉलेज हरिद्वार के पिछड़े इलाके लालढांग के मीठीबेरी गांव में खोला जाएगा. यहां करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से आदर्श आवासीय महाविद्यालय बनाया जाएगा. इस महाविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था भी होगी. हरिद्वार में 50 बीघा जमीन पर 12 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सबसे बड़ा महाविद्यालय होगा.
दरअसल, हरिद्वार के इस इलाके में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है. यहां के बच्चों को प्राइमरी के बाद की शिक्षा तक के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है. आवासीय आदर्श विद्यालय की स्थापना होने से इस इलाके के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
शिलान्यास के बाद हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनकी सरकार ने पूरे देश में ऐसे महाविद्यालय बनाए हैं जहां हर तरह की सुविधाएं होंगी. यहां पढ़ने वाले छात्र हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि उत्तराखंड की धरती पर तीन महाविद्यालयों का शिलान्यास किया गया है. वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस योजना में हरिद्वार के पिछड़े इलाके में आदर्श महाविद्यालय के लिए चुना जाना हरिद्वार का सौभाग्य है. यह क्षेत्र उच्च शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह उनके और उनकी जनता के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है. इसके लिए वे पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं.