हरिद्वार: देश की पहली महिला डीजीपी रही कंचन चौधरी भट्टाचार्य की अस्थियां सोमवार को हर की पैड़ी लायी गई. यहां पूरे विधि विधान के साथ उनकी अस्थियां गंगा में गंगा में विसर्जित की गई. कंचन चौधरी की दोनों बेटियां उनकी अस्थियों लेकर हरिद्वार पहुंची थी. इस दौरान उत्तराखंड के डीजी अशोक कुमार सहित कई अधिकारियों ने दिवंगत कंचन चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
कंचन चौधरी की अस्थियों को लेकर उनके पति देव भट्टाचार्य उनकी बेटियां और परिवार के अन्य कई सदस्य हरिद्वार पहुंचे. जहां हर की पैड़ी पर उनकी अस्थियों को श्रद्धांजलि के लिए रखा गया. इस दौरान उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों ने पूर्व डीजीपी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि कंचन चौधरी भट्टाचार्य का 26 अगस्त को मुंबई में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. कंचन चौधरी 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थी और उनको पहली महिला डीजीपी बनने का सौभाग्य मिला था.
पढ़ें-ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार
वहीं, उड़ान सीरियल बनाकर ख्याति पाने वाली कंचन चौधरी भट्टाचार्य की बहन कविता भट्टाचार्य अस्थि विसर्जन के दौरान काफी भावुक दिखाई दी. उन्होंनें कंचन चौधरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कंचन चौधरी का अस्थि विसर्जन कराने वाले पुरोहित शैलेश मोहन ने कहा कि पूरे विधि विधान से कंचन की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया है. उन्होंने कहा कि वे कामना कामना करते हैं कंचन चौधरी को गंगा मां अपने चरणों में स्थान दे.