हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक बार फिर टस्कर हाथी का कहर देखने को मिला. जंगल से निकल कर सड़क पर आए हाथी ने बाइक सवार को पटक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में चिकित्सकों के काफी प्रयासों के बावजूद भी 55 वर्षीय इस व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें कि श्यामपुर क्षेत्र एक तरफ से राजाजी टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से घिरा हुआ है. जहां से इस इलाके में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला जारी रहता है. इस क्षेत्र में पहले भी कई बार हाथी यहां के निवासियों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुके हैं. रविवार देर शाम को लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में हाथी ने मोटरसाइकिल से श्यामपुर जा रहे ग्रामीण 55 वर्षीय मलकीत पर हमला कर दिया. जिस समय मलकीत पर यह हमला हुआ वह अपने दो दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था. इसी दौरान जंगल से निकलकर आया हाथी उसके सामने आ गया.
हाथी को देखकर उसके दोनों दोस्त बाइक पर तेजी से निकल गए. लेकिन मलकीत की किस्मत शायद अच्छी नहीं थी. नहर पटरी पर सामने आए हाथी ने मलकीत पर हमला कर दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. इस हमले की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने हाथी को जंगल में खदेड़ा. गंभीर रूप से घायल मलकीत को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने मलकीत को बचाने की लाख कोशिश की. मगर मलकीत को नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें: कुत्ते के आगे तेंदुए का सरेंडर, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि मलकीत अपने दो दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था. तभी अचानक से एक मोड़ पर हाथी सामने आ गया. उसके दो दोस्त तो आगे निकल गए. लेकिन मलकीत पर हाथी ने हमला कर दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.