हरिद्वार: चुनाव के मद्देनजर भले चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है, इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि सोमवार सुबह रोडवेज वर्कशाप में खड़ी बस को लेने ग्राम मिस्सरपुर से चालक परिचालक स्कूटी पर जा रहे थे. अभी वे वर्कशाप के बाहर ही पहुंचे थे कि पीछे बैठे चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक उसकी पीठ में गोली लगी है. घायल ड्राइवर को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है.
रोडवेज के ड्राइवर को मारी गोली: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र का जंगल बाईपास मार्ग, सोमवार सुबह गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बाइक सवार दो बदमाशों ने रोडवेज कर्मियों पर पीछे से फायरिंग कर दी. गोली लगने से रोडवेज बस का चालक सोनू कुमार घायल हो गया. घटना के समय सोनू के साथ परिचालक प्रद्युम्न भी था, जो ग्राम मिस्सरपुर से नौकरी पर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: 1 करोड़ से अधिक की शराब बरामद, अन्य नशीले पदार्थों की कीमतें कर देंगी हैरान
गोली मारने के बाद भाग गए बदमाश: गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. प्रद्युम्न अपने घायल साथी सोनू को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा. उसने अपने आला अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी दी. कोतवाली हरिद्वार पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
कहीं रंजिशन तो नहीं मारी गोली: पुलिस को परिचालक ने बताया है कि रोडवेज वर्कशाप के बाहर उन दोनों को बाइक सवार दो युवकों ने रुकने का इशारा किया. लेकिन उन्होंने अपनी स्कूटी नहीं रोकी. जिसके बाद पीछे से आए बाइक सवारों ने इन पर फायर झोंक दिया जो चालक सोनू के कंधे पर जाकर लगा. गोली चलाने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.
चलती रोड पर दिखाया दुस्साहस: जिस रोड पर सुबह के समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस रोड पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ज्वालापुर से हरिद्वार की ओर जाने वाले अधिकतर तीर्थ पुरोहित इसका प्रयोग करते हैं. यही कारण हो सकता है कि किसी को आता-जाता देख बदमाश भाग खड़े हुए हों.
ये भी पढ़ें: लक्सर: युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और सामूहिक दुष्कर्म का केस, आरोपी बोला- मेरी पत्नी है वो
क्या कहते हैं अधिकारी: कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राजेंद्र कठैत का कहना कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश का लग रहा है. चूंकि दोनों से किसी तरह की कोई लूट नहीं की गई, इसलिए रंजिश वाला पक्ष मजबूत लग रहा है. घायल को हायर सेंटर भेज दिया गया है. अब पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश कर रही है. कठैत का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.