ETV Bharat / city

हल्द्वानी में चोरी का माल हजम कर रहे कबाड़ी, पुलिस ने 10 से ज्यादा दुकानों पर मारा छापा

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:41 PM IST

हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित कबाड़ की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की. पुलिस ने बिना लाइसेंस वाले 10 कबाड़ की दुकानों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया है. इसके अलावा दो दुकानों से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना लाइसेंस संचालित 10 कबाड़ की दुकानों पर छापा मारकर 10-10 हजार रुपए चालान की कार्रवाई की है. साथ ही नगर निगम को इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने छापामारी के दौरान दो कबाड़ की दुकानों से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि इलाके में कबाड़ दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा है. कबाड़ियों से दुकान का लाइसेंस नहीं मिलने पर 10 दुकानों का चालान किया गया है. इसके अलावा दो दुकान से चोरी का माल बरामद किया गया है. दोनों दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कबाड़ के दुकानदारों द्वारा चोरी का सामान खरीदने और नशे के इंजेक्शन बेचने का काम किया जा रहा है. इसके तहत जांच पड़ताल के बाद इन कबाड़ की दुकानों पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बरसाती नाले में बही कार, एक की मौत, दूसरे को SDRF ने बचाया

उन्होंने बताया कि 10 दुकानों की जांच में दुकान संचालित का कोई लाइसेंस नहीं मिल है, जिनके खिलाफ ₹10 हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई है. दो दुकानों से चोरी का कुछ सामान बरामद किया है. कबाड़ दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलता चल सकेगा कि चोरी का सामान कहां से खरीदा. चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना लाइसेंस संचालित 10 कबाड़ की दुकानों पर छापा मारकर 10-10 हजार रुपए चालान की कार्रवाई की है. साथ ही नगर निगम को इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने छापामारी के दौरान दो कबाड़ की दुकानों से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि इलाके में कबाड़ दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा है. कबाड़ियों से दुकान का लाइसेंस नहीं मिलने पर 10 दुकानों का चालान किया गया है. इसके अलावा दो दुकान से चोरी का माल बरामद किया गया है. दोनों दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कबाड़ के दुकानदारों द्वारा चोरी का सामान खरीदने और नशे के इंजेक्शन बेचने का काम किया जा रहा है. इसके तहत जांच पड़ताल के बाद इन कबाड़ की दुकानों पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बरसाती नाले में बही कार, एक की मौत, दूसरे को SDRF ने बचाया

उन्होंने बताया कि 10 दुकानों की जांच में दुकान संचालित का कोई लाइसेंस नहीं मिल है, जिनके खिलाफ ₹10 हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई है. दो दुकानों से चोरी का कुछ सामान बरामद किया है. कबाड़ दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलता चल सकेगा कि चोरी का सामान कहां से खरीदा. चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.