हल्द्वानी: दूसरों की बकायदारी पर नोटिस जारी करने वाला जल संस्थान अब खुद ही सिंचाई विभाग के बकायेदारों की लिस्ट में शामिल हो गया है. जिस पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, जल संस्थान हल्द्वानी पर सिंचाई विभाग की करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की देनदारी है. पांच साल से जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.
पढ़ें- ATM बदलकर करते थे हेराफेरी, कई राज्यों में क्लोनिंग से उड़ाए लाखों रुपए
पिछले लंबे समय से सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार पत्राचार करने के बावजूद जल संस्थान न ही सिंचाई विभाग की बकायेदारी दे रहा है और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पा रहा है. जिससे अब जल संस्थान पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सिंचाई विभाग के नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता जीएस टोलिया का कहना है सिंचाई विभाग करीब 100 नलकूपों से पेयजल संस्थान को पानी सप्लाई करता है, लेकिन जल संस्थान ने 5 साल उनके पानी का बकाया नहीं दिया है. नलकूप खंड को बकाया न मिलने से उनकी भी स्थिति खराब हो रही है.
वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना का कहना है कि एक दूसरे विभाग के बकाये को लेकर शासन ने अभी तक कोई नीति नहीं बनी बनाई है. इस बारे में शासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है. इस पर नीति बनने के बाद की बकायदारी की समस्या का समाधान किया जाएगा.
यह वहीं जल संस्थान हैं जो छोटी सी बकायदारी पर आमआदमी और विभागों के कनेक्शन काट दिया करता है, लेकिन आज खुद विभाग पर दूसरे विभाग की बकायेदारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जल संस्थान कबतक इस धनराशि का भुगतान करता है.