देहरादून: आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस एक नई टीम के साथ नजर आएगी. हाल ही हुए चुनावों के परिणामों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बड़ा फैसला लिया है.कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.
कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ. आरपी रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई कमेटी के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में घोषणा की जाएगी.
पढ़ें-हल्द्वानीः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि भंग की गई कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने किया था. इसी कार्यकारिणी की सहारे ही कांग्रेस लोकसभा, नगर निकाय और पंचायत चुनाव में कूदी थी. जिनमें उसे कोई खास सफलता नहीं मिली. जिसे देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसे भंग कर दिया.