देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दून के निजी कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी स्टूडेंट्स द्वारा आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट से करने से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज शाम थाना प्रेम नगर क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों ने कश्मीरी छात्रों के विरोध में जुलूस निकाला. जिसके बाद लोगों ने हॉस्टल और मकानों में रह रहे कश्मीरी छात्रों को बाहर करने की मांग की. वहीं, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है.
पढ़ेंं: MLA देशराज करेंगे बाघा बोर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
लोगों का आरोप है कि सुद्दोवाला स्थित एक हॉस्टल में कश्मीरी छात्रा द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए है. जिसके चलते इलाके में माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है. आज शाम को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया और इलाके में रहे कश्मीरी छात्रओं को बाहर करने की मांग की.
बता दें कि कश्मीरी मूल की इस छात्रा ने आतंकी शोएब अहमद लोन को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की है. जिसके बाद छात्रा के खिलाफ थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते कल से देहरादून में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.