देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में इन दिनों एक के बाद एक रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुड़की के मंगलौर थाने का है, जहां तैनात दारोगा का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. मामले में पुलिस मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद हरिद्वार एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं थाने में फरियादियों से सरेआम रिश्वत लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट देने की बात कही है.
मंगलौर सीओ और एसपी भी होंगें रिश्वत मामले में जवाब तलब: मुख्यालय
दारोगा रिश्वत मामले में पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को तत्काल मामले की जांच पड़ताल करने के आदेश दिये हैं. साथ ही मंगलौर सीओ और एसपी देहात से मामले में जिम्मेदारी तय करते हुए रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
पढ़ें-324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट
दारोगा ने ली थी 2500 रिश्वत
रुड़की के मंगलौर थाने में एक फरियादी की सुनवाई करने को लेकर वरिष्ठ दारोगा ने पच्चीस सौ रुपए रिश्वत ली थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. शुक्रवार रात को ये वायरल वीडियो आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा. जिसके बाद इस मामले में ये कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-चीन सीमा से जुड़ा भारतीय सेना का संपर्क, 10 दिन में तैयार हुआ बैली ब्रिज
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस मुख्यालय
मामले में बोलते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा ये मामला बेहद गंभीर है. महकमे में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में दारोगा को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. डीजी के मुताबिक, पुलिस विभाग में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत किसी भी शर्मनाक करतूत को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा.