देहरादून: क्रिप्टोकरंसी मास्टरमाइंड हत्याकांड में प्रेमनगर पुलिस ने बीएफआईटी के पास से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस शकूर हत्याकांड में पहले ही 6 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी यासीन बीएफआईटी कॉलेज में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र है.
28 अगस्त 2019 की रात को मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए एक युवक को उसके साथी वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद उस युवक की मौत हो गई थी. इस युवक की पहचान केरल के रहने वाले शकूर के नाम से हुई थी. पुलिस ने जांच में पाया था कि सभी आरोपियों ने बिटकॉइन का पासवर्ड हासिल करने के लिए शकूर पर दबाव बनाया था. जब उसने पासवर्ड नहीं बताया तो उसे प्रताड़ित किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें-नर्सिंग और सहायक वन संरक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
दून पुलिस शकूर हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी आशिक,अरविंद,आफताब,आसिफ फारिस और सुफेल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी लोग केरल के मल्लापुरम के रहने वाले हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के एक और आरोपी यासीन को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी
प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी यासीन को बीएफआईटी के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करना चाहता था लेकिन इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.