देहारदून: बीते 19 अगस्त को उत्तरकाशी का आराकोट क्षेत्र भीषण आपदा की चपेट में आ गया था. जिसके बाद राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक घाटी में हालात सुधारने के लिए दिन रात जुटी हुई थी. लेकिन अब आराकोट आपदा के एक महीने बाद क्षेत्र में हालात पटरी पर आने लगी है. घाटी के मुख्य मार्ग खोले जा रहे हैं. वहीं, आपदा सचिव अमित नेगी का कहना है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क पूरी तरह से सुचारु किए जा रहे हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के आराकोट में आई आपदा ने पूरी इलाके में तबाही मचा दी थी. 18 अगस्त की रात और 19 अगस्त की सुबह आए सैलाब ने पूरी घाटी को तहस-नहस कर दिया था. उत्तरकाशी में आई आपदा को एक महीना हो चुका है और अब घाटी में हालात सुधरने लगे हैं.
पढ़ें: हरीश रावत पर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी, जाना पड़ सकता है जेल
वहीं, आपदा सचिव अमित नेगी ने कहा कि पूरे महीने आपदा क्षेत्र में लगातार काम जारी था. लोक निर्माण विभाग की दर्जन भर मशीन पूरे माह आपदा क्षेत्र में मुख्य मार्गों को खोलने में लगी रही. आपदा के दौरान कई गांव में पेयजल लाइने और विद्धुत आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी. जिसमें पेयजल लाइनों को पहले ही खोल दिया गया था लेकिन विद्दयुत लाइनों को पूरी तरह से सुचारू किया जा रहा है.
अमित नेगी ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन को आदेश दे दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार भी लगातार राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है.