देहरादून: वाहन स्वामियों को नई गाड़ी खरीदने के बाद अब पंजीकरण के लिए सात दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वाहनों का पंजीकरण अब 24 घंटे के अंदर हो जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम(डीएमएस) लागू किया है. इसके तहत सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे. वहीं, योजना के पहले चरण में पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे देहरादून में लागू किया गया है. इसके बाद जल्द ही इस योजना को राज्य के सभी जिलों मे लागू किया जाएगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में किसी भी व्यक्ति द्वारा गाड़ी खरीदने पर पंजीकरण के लिए फाइल तैयार की जाती है. जिसे डीलर आरटीओ भेजता है और इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 7 दिन का समय लगता है. लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
पढ़ें: किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी
वहीं, एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि अब डीएमएस सिस्टम लागू हो गया है. इसके तहत गाड़ी से संबंधित जो भी कागज हैं वो सब ऑनलाइन जमा होंगे. जिससे डीलर आसानी से वाहन के कागज ऑनलाइन अपलोड कर सकता है. डीएमएस में कागजों को अपलोड करने के बाद तत्काल आरटीओ द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.