ETV Bharat / city

देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का ये परिवार, एक और बेटा सेना में हुआ शामिल - IMA Passing Out Parade Latest News

परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने भी पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. इतना ही नहीं इस परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा में लगा हुआ है.

lt-akansh-joshis-family-serving-in-the-army-for-years
देश सेवा की पंरपरा को आगे बढ़ा रहा दून का ये परिवार
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:00 PM IST

देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में देहरादून, धर्मपुर के रहने वाले आकांश जोशी भी पास आउट हुए. आकांश जोशी के परिवार की पिछली कई पीढ़ियां लगातार सेना में सेवाएं दे रही हैं. आकांश के पिता, दादा भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जोशी परिवार के तीन बेटों में से बड़ा बेटा 8 साल पहले ही आईएमए से पास आउट हुआ था.

देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का जोशी परिवार.

जिसके बाद परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने भी पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. इतना ही नहीं इस परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा में लगा हुआ है. आकांश का छोटा भाई पुणे की ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में ट्रेनिंग ले रहा है.

पढ़ें-कोटद्वार: पांचवें दिन भी मेयर का धरना जारी, पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

देहरादून के धर्मपुर में रहने वाले आकांश जोशी कंधों पर ऑफिसर का स्टार लगते ही परिवार की परंपरा के निर्वाहक हो गये. अपने कुटूंब की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने शनिवार को देश सेवा की शपथ लेते हुए सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. आकांश की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है. लेफ्टिनेंट आकांश के दादा, नाना से लेकर मां-पिता भाई सभी परिजन आज इस गौरवपूर्ण दिन को अपनी जिंदगी का सबसे हसीन दिन बता रहे हैं.

पढ़ें-MA परेड: भारतीय सेना में शामिल हुए 306 युवा सैन्य अधिकारी, उत्तराखंड के 19 कैडेट शामिल

बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. सभी के चेहरों की चमक उनकी खुशी को बयां कर रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आकांश के परिजनों ने अपनी खुशी का इजहार किया. आकांश जोशी के परिवार ने उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य राज्य होने पर गर्व जताया.

देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में देहरादून, धर्मपुर के रहने वाले आकांश जोशी भी पास आउट हुए. आकांश जोशी के परिवार की पिछली कई पीढ़ियां लगातार सेना में सेवाएं दे रही हैं. आकांश के पिता, दादा भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जोशी परिवार के तीन बेटों में से बड़ा बेटा 8 साल पहले ही आईएमए से पास आउट हुआ था.

देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का जोशी परिवार.

जिसके बाद परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने भी पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. इतना ही नहीं इस परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा में लगा हुआ है. आकांश का छोटा भाई पुणे की ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में ट्रेनिंग ले रहा है.

पढ़ें-कोटद्वार: पांचवें दिन भी मेयर का धरना जारी, पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

देहरादून के धर्मपुर में रहने वाले आकांश जोशी कंधों पर ऑफिसर का स्टार लगते ही परिवार की परंपरा के निर्वाहक हो गये. अपने कुटूंब की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने शनिवार को देश सेवा की शपथ लेते हुए सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. आकांश की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है. लेफ्टिनेंट आकांश के दादा, नाना से लेकर मां-पिता भाई सभी परिजन आज इस गौरवपूर्ण दिन को अपनी जिंदगी का सबसे हसीन दिन बता रहे हैं.

पढ़ें-MA परेड: भारतीय सेना में शामिल हुए 306 युवा सैन्य अधिकारी, उत्तराखंड के 19 कैडेट शामिल

बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. सभी के चेहरों की चमक उनकी खुशी को बयां कर रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आकांश के परिजनों ने अपनी खुशी का इजहार किया. आकांश जोशी के परिवार ने उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य राज्य होने पर गर्व जताया.

Intro:pls note डेस्क- Ready to pkg

pls note desk- इस स्टोरी से संबंधित विजुअल्स one to one live u 08 से भेजे गए हैं फाइल नेम-"Dehradun officer"


summary-देश सेवा में कुटुंब की कई पीढ़ियों की परम्परा को आगे ले जाते परिवार के तीन बेटे....देश सेवा में अपनी भागीदारी को लेकर पूरे कुटुंब का खुशी से ठिकाना नहीं...

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान देहरादून के धर्मपुर में रहने वाला एक ऐसा कुटुंब (खानदान)भी नजर आया जो पिछले कई पीढ़ियों से सेना में अपनी सेवाएं देकर देश रक्षा में अपना अहम योगदान दे रहा है। इतना ही नहीं इस परंपरा को आगे बढ़ाते आज परिवार के तीन बेटो में से बड़े बेटे ने 8 साल पहले आईएमए से पास आउट किया, जबकि शनिवार के दिन दूसरे नंबर के बेटे आकांश जोशी पासिंग आउट परेड में अपना अंतिम पग पारकर बतौर सेना लेफ्टिनेंट की उपाधि से सेना में अपना सफर शुरू किया हैं। इतना ही नहीं परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा की परंपरा को निभाते हुए पुणे स्थित ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकैडमी) में अपनी पूरी कर रहा है। आज पूरे परिवार को तुमको इस बात का हर्ष है कि पीढ़ियों से चल रही देश सेवा की परंपरा को आज भी परिवार की नई पीढ़ी अपना योगदान देकर समझ रही है।




Body:देहरादून के धर्मपुर में रहने वाले आकांश जोशी कंधो पर ऑफिसर के स्टार लगते ही आज पूरे परिवार और कुटुम का खुशी का ठिकाना नहीं है,लेफ्टिनेंट आकांश के दादी व नाना से लेकर मां-पिता भाई सभी परिजन आज इस गौरवपूर्ण दिन को अपनी जिंदगी का सबसे हसीन खुशी मान रहे हैं। सभी के चेहरे में परिवार से एक एक और बेटे के देश शिवा में जाने की खुशी को अपने अपने अंदाज में बयां कर रहे हैं।

इस मौके पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनने वाले देहरादून के आकांश जोशी के परिवार ने उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य राज्य होने पर गर्व जताते हुए कुछ इस तरह से अपने सैनिक परिवार को आगे बढ़ता देख ईटीवी भारत से खुशियां साझा की.

one to one

लेफ्टिनेंट आकांश जोशी देहरादून के धर्मपुर में रहने वाला सैनिक कुटुंब


Conclusion:
Last Updated : Dec 7, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.