ETV Bharat / city

कांग्रेस छोड़ने की चर्चा को प्रीतम ने बताया अफवाह, बोले- BJP है डूबता जहाज - देहरादून में मिले थे प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए थे. मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने एक शरारती बयान दिया था. हरक ने कहा था कि हो सकता है कल को प्रीतम सिंह बीजेपी ज्वाइन कर लें. क्योंकि हरीश रावत उनको कांग्रेस में बहुत परेशान करते हैं. आज प्रीतम ने मीटिंग के बाद से उठी चर्चाओं को अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी डूबता जहाज है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

pritam singh
प्रीतम सिंह समाचार
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 3:05 PM IST

विकासनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठापटक जारी है. इसके साथ ही लगातार अटकलों का दौर भी चल रहा है. दरअसल कल प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए थे. इस मुलाकात के बाद ही देहरादून समेत पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शरारत भरा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि कौन जाने कल को प्रीतम सिंह बीजेपी ज्वाइन कर लें. हरक ने कहा कि कांग्रेस में प्रीतम सिंह को हरीश रावत बहुत परेशान करते हैं. चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म होते देख प्रीतम ने आज बयान जारी करना जरूरी समझा. नेता प्रतिपक्ष ने उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए इन पर विश्वास नहीं करने को कहा.

BJP है डूबता जहाज.

ये भी पढ़ें: हरक ने फिर छोड़ा शिगूफा, 'हो सकता है प्रीतम सिंह BJP में आ जाएं, हरीश करते हैं परेशान'

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है. इस जहाज में सैकड़ों छेद हो चुके हैं. प्रीतम ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. भाजपा में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ऊर्जा मंत्री भी हैं. इस वजह से उन्होंने क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात को बेवजह तूल दिया गया है. जो चर्चाएं तैर रही हैं उन पर विश्वास कतई नहीं करें.

विकासनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठापटक जारी है. इसके साथ ही लगातार अटकलों का दौर भी चल रहा है. दरअसल कल प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए थे. इस मुलाकात के बाद ही देहरादून समेत पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शरारत भरा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि कौन जाने कल को प्रीतम सिंह बीजेपी ज्वाइन कर लें. हरक ने कहा कि कांग्रेस में प्रीतम सिंह को हरीश रावत बहुत परेशान करते हैं. चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म होते देख प्रीतम ने आज बयान जारी करना जरूरी समझा. नेता प्रतिपक्ष ने उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए इन पर विश्वास नहीं करने को कहा.

BJP है डूबता जहाज.

ये भी पढ़ें: हरक ने फिर छोड़ा शिगूफा, 'हो सकता है प्रीतम सिंह BJP में आ जाएं, हरीश करते हैं परेशान'

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है. इस जहाज में सैकड़ों छेद हो चुके हैं. प्रीतम ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. भाजपा में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ऊर्जा मंत्री भी हैं. इस वजह से उन्होंने क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात को बेवजह तूल दिया गया है. जो चर्चाएं तैर रही हैं उन पर विश्वास कतई नहीं करें.

Last Updated : Oct 20, 2021, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.