देहरादून: वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस अगले 15 दिन तक निरस्त रहेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ से वाराणसी रेलखंड पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के कारण ट्रेन के संचालन में रोक लगाई गई है. ट्रेन का संचालन 13 सितंबर तक निरस्त रहेगा. वहीं, अगले 15 दिनों के लिए ट्रेन के कैंसिल होने के कारण यात्रियों को अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराना पड़ रहा है.
वहीं, हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले वाली जनता एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ट्रेन के 15 दिन तक कैंसिल होने के बाद अब यात्री अपना रिजर्वेशन टिकट भी कैंसिल कराने में लग गए हैं.
पढ़ें- लापरवाही! उत्तराखंड में डेल्टा वैरिएंट की दस्तक के बाद भी कोरोना जांच में 62 प्रतिशत की कमी
बता दें कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया था. स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्यों के चलते जनता एक्सप्रेस के संचालन पर 13 सिंतबर तक के लिए निरस्त की गई है. रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन का संचालन नए सिरे से किया जाएगा.