ETV Bharat / city

10 साल बाद कुख्यात अपराधी 'टमाटर' इस तरह हुआ अरेस्ट, जानें हत्या से गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी - ऋषिकेश में डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट

10 साल से फरार और 20 हजार का इनामी बदमाश आरिफ उर्फ टमाटर पकड़ा गया है. इस कुख्यात बदमाश को STF ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरिफ उर्फ टमाटर ने 2011 में ऋषिकेश में डबल मर्डर किया था.

crook-arif-alias-tomato-arrested
आरिफ उर्फ टमाटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता मिली है. उसने बीस हजार के इनामी कुख्यात बदमाश 'टमाटर' को गिरफ्तार किया है. STF ने मुंगी उर्फ श्याम बाबू उर्फ आरिफ उर्फ टमाटर को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश 10 साल से फरार चल रहा था. इस पर डकैती और हत्या जैसे संगीन अपराध के आरोप हैं. 2011 में इस कुख्यात बदमाश पर ऋषिकेश में डबल मर्डर करने का आरोप है.

उत्तराखंड में दोहरी हत्या, डकैती जैसे संगीन अपराध करके लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार के दुर्दांत इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा थाना पाकवाड़ा से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक देहरादून के ऋषिकेश से दोहरी हत्या में 10 हजार और हरिद्वार के थाना कलियर से डकैती के मामले में 10 हजार का इनाम आरिफ उर्फ टमाटर पर घोषित किया गया था. ये कुख्यात बदमाश 10 साल से फरार चल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इस दुर्दांत बदमाश की तलाश थी.

ये भी पढ़ें: मुकदमों का खर्च निकालने को चोरी करने लगा बदमाश, छह लाख के माल समेत अरेस्ट

STF के मुताबिक 10 साल बाद गिरफ्तार किए गए आरिफ उर्फ टमाटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस पर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल बदमाश से पूछताछ चल रही है.

एसटीएफ के मुताबिक आरोपी मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा शातिर किस्म का अपराधी है, जो बीते 10 सालों से अपराध करते आ रहा है. अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या की गई थी.

इस घटना में मुंगी उर्फ टमाटर सहित उसके तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और एहसान का नाम सामने आया था, जो पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे. लेकिन मुख्य दुर्दांत अपराधी मुंगी उर्फ टमाटर लंबे समय से फरार चल रहा था. ऐसे में मुंगी पर उत्तराखंड पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

इसके साथ ही आरोपी हरिद्वार थाना कलियर के माजरी ग्राम में 4 लोगों को जख्मी कर सामान लूटने का भी आरोप है. आरोपी टमाटर ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

उत्तर प्रदेश में भी अपराधिक इतिहास: एसटीएफ ने टमाटर के साथ हजार रुपए के इनामी बदमाश फाला और दिलनशी उर्फ नदीम को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर चुकी है. मुंगी उर्फ टमाटर गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें मु0अ0स0 536,536/2019 धारा 307 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है.

घुमंतु जनजाति का आरोपी: STF के अनुसार अपराधी मूंग उर्फ टमाटर घुमंतु जनजाति से संबंध रखता है. ये लोग समय-समय पर अपना ठिकाना बदल कर गंभीर अपराध करते हैं. अपनी पहचान छुपाने और पुलिस से बचने के लिए ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर खानाबदोश की तरह रहते हैं. आरोपी टमाटम पर सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

  1. मु0 अ0स0 219 /11 धारा 302, 393 भा0द0वि0 थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून.
  2. मु0अ0स0 372 / 18 धारा 395 , 412 भा0द0वि0 थाना कलियर, जनपद हरिद्वार.
  3. मु0अ0स0 535 /19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मझौला, मुरादाबाद.
  4. मु0अ0स0 372 /18 धारा 3 ध् 5 आम्र्स एक्ट जनपद मुरादाबाद.

देहरादून: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता मिली है. उसने बीस हजार के इनामी कुख्यात बदमाश 'टमाटर' को गिरफ्तार किया है. STF ने मुंगी उर्फ श्याम बाबू उर्फ आरिफ उर्फ टमाटर को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश 10 साल से फरार चल रहा था. इस पर डकैती और हत्या जैसे संगीन अपराध के आरोप हैं. 2011 में इस कुख्यात बदमाश पर ऋषिकेश में डबल मर्डर करने का आरोप है.

उत्तराखंड में दोहरी हत्या, डकैती जैसे संगीन अपराध करके लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार के दुर्दांत इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा थाना पाकवाड़ा से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक देहरादून के ऋषिकेश से दोहरी हत्या में 10 हजार और हरिद्वार के थाना कलियर से डकैती के मामले में 10 हजार का इनाम आरिफ उर्फ टमाटर पर घोषित किया गया था. ये कुख्यात बदमाश 10 साल से फरार चल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इस दुर्दांत बदमाश की तलाश थी.

ये भी पढ़ें: मुकदमों का खर्च निकालने को चोरी करने लगा बदमाश, छह लाख के माल समेत अरेस्ट

STF के मुताबिक 10 साल बाद गिरफ्तार किए गए आरिफ उर्फ टमाटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस पर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल बदमाश से पूछताछ चल रही है.

एसटीएफ के मुताबिक आरोपी मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा शातिर किस्म का अपराधी है, जो बीते 10 सालों से अपराध करते आ रहा है. अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या की गई थी.

इस घटना में मुंगी उर्फ टमाटर सहित उसके तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और एहसान का नाम सामने आया था, जो पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे. लेकिन मुख्य दुर्दांत अपराधी मुंगी उर्फ टमाटर लंबे समय से फरार चल रहा था. ऐसे में मुंगी पर उत्तराखंड पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

इसके साथ ही आरोपी हरिद्वार थाना कलियर के माजरी ग्राम में 4 लोगों को जख्मी कर सामान लूटने का भी आरोप है. आरोपी टमाटर ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

उत्तर प्रदेश में भी अपराधिक इतिहास: एसटीएफ ने टमाटर के साथ हजार रुपए के इनामी बदमाश फाला और दिलनशी उर्फ नदीम को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर चुकी है. मुंगी उर्फ टमाटर गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें मु0अ0स0 536,536/2019 धारा 307 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है.

घुमंतु जनजाति का आरोपी: STF के अनुसार अपराधी मूंग उर्फ टमाटर घुमंतु जनजाति से संबंध रखता है. ये लोग समय-समय पर अपना ठिकाना बदल कर गंभीर अपराध करते हैं. अपनी पहचान छुपाने और पुलिस से बचने के लिए ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर खानाबदोश की तरह रहते हैं. आरोपी टमाटम पर सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

  1. मु0 अ0स0 219 /11 धारा 302, 393 भा0द0वि0 थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून.
  2. मु0अ0स0 372 / 18 धारा 395 , 412 भा0द0वि0 थाना कलियर, जनपद हरिद्वार.
  3. मु0अ0स0 535 /19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मझौला, मुरादाबाद.
  4. मु0अ0स0 372 /18 धारा 3 ध् 5 आम्र्स एक्ट जनपद मुरादाबाद.
Last Updated : Aug 2, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.