देहरादून: राजधानी में डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने दून, गांधी और कोरोनेशन अस्पताल के डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलधिकारी ने इन अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने दून अस्पताल में बेड बढ़ाने के लिए महानिदेशक को पत्र लिखने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अस्पताल में टेक्निकल, स्टाफ नर्स, वॉर्ड बॉय और फार्मासिस्टों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी जारी किये.
जिलाधिकारी ने सबसे पहले अपने कैंप ऑफिस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया अधिकारी एपिडेमियोलॉजिस्ट कोरोनेशन अस्पताल और गांधी अस्पताल के सीएमएस बीसी रामोला से डेंगू के बारे में अब तक की प्रोग्रेस की जानकारी ली. जिसके बाद वे स्थलीय निरीक्षण के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचे. जहां डेंगू के मरीजों के लिए 34 बेड हैं. इसके अलावा यहां एलीजा रीडर फॉर डेंगू मशीन नहीं थी. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत इसके लिए धन स्वीकृत करवाकर मशीन मंगाने की बात कही.
पढ़ें-दो लड़कियों को हुआ प्यार तो दे दी शादी की अर्जी, हुई नामंजूर
जिलाधिकारी ने गांधी अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी निरीक्षण किया. जहां जिलाधिकारी ने Red Cross से खून प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनता से अपील की.
पढ़ें-ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, धूल और मलबे भरे रास्ते से निकलने को मजबूर कांवड़िए
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सीएमओ एसके गुप्ता, सीएमएस दून केके टम्टा, सीएमएस गांधी और कोरोनेशन डॉ. बीसी रामोला और मलेरिया अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये.