देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राणा चौक पर नवजात शिशु का शव सड़क किनारे नाली में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस आसपास के लोगों पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें: रुड़की: सेंटर खुलने से किसानों को मिल रही मौसम की पूर्व जानकारी
प्रेमनगर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मौके का निरीक्षण करने पर पता चला कि शव नवजात का है. उन्होंने बताया कि देखने से लग रहा था कि नवजात का एक पैर किसी जानवर द्वारा खाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना भी लग रहा है.
पढ़ें: कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी
पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि आज नहर में काफी पानी था. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शव नहर में बहकर कर आया हो. नवजात के शव को मौके से पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है.