देहरादून: पान मसाला के साथ बिकने वाले तम्बाकू पर उत्तराखंड सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने एक प्रयास किया है, लेकिन इसमें लोगों की भूमिका अहम रहेगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार द्वारा एक पहल की गई है. जिसका सफल होना पब्लिक रिस्पांस पर निर्भर करता है. सीएम ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा, क्योंकि उन्हें तम्बाकू जैसी कोई चीज बाजार में नहीं मिलेगी.
पढ़ें: दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर
बता दें कि इससे पहले पान मसाला और तम्बाकू एक ही पैकेट में आया करते थे. जिसके बाद तम्बाकू के पैकेटों को अलग किया गया. अब तम्बाकू के पैकेटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.