नई दिल्ली/देहरादून: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.04 प्रतिशत रहा.
इस वर्ष भी नतीजों में रीजन के हिसाब से केरल ही सबसे ऊपर रहा. त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.99 फीसदी परिणाम दिया है. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 99.23 फीसदी रहा.
बता दें, कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के चलते बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी. परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें: UK Board Result 2021: CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई
10वीं के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर प्रकाशित किए गए हैं. सीबीएसई परिणाम 2021 को cbseresults.nic.in से चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर का उपयोग करना होगा। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम की मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक प्रमुख पहल है. उम्मीदवार सीबीएसई के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर और मार्कशीट डाउनलोड करके वेबसाइट, digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
सीबीएसई बाद में भारत सरकार के परामर्श से इन परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेगा- सीबीएसई ने "FAIL" शब्द को "एसेंशियल रिपीट" शब्द से बदलने का फैसला किया है. इसलिए, घोषित परिणाम में उम्मीदवारों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए परिणाम में "FAIL" शब्द का उल्लेख नहीं किया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2020 में 41,804 छात्र 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे थे. 2019 में, 57,000 से अधिक छात्र थे जिन्होंने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए. पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46% था, जो 2019 में 91.10% से मामूली वृद्धि थी.