डोईवाला: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण ने पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. बीजेपी ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आखिरकार डोईवाला सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. डोईवाला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को बनाया गया है. पहले ऐसी चर्चा थी कि दीप्ति रावत को बीजेपी ने टिकट दे दिया है. ये खबर डोईवाला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया.
डोईवाला के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में मीटिंग की. मीटिंग में दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो पैराशूट प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर दीप्ति रावत को टिकट मिला तो वो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. कार्यकर्ता लोकल नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला सीट पर दीप्ति रावत को टिकट मिलने की चर्चा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
-
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए टिहरी विधानसभा से श्री @KupadhyayINC जी एवं डोईवाला विधानसभा से श्री बृज भूषण गैरोला जी को
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार#UttarakhandWithBJP#भगवामय_उत्तराखंड pic.twitter.com/nsy6h7ZIqb
">उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए टिहरी विधानसभा से श्री @KupadhyayINC जी एवं डोईवाला विधानसभा से श्री बृज भूषण गैरोला जी को
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 28, 2022
प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार#UttarakhandWithBJP#भगवामय_उत्तराखंड pic.twitter.com/nsy6h7ZIqbउत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए टिहरी विधानसभा से श्री @KupadhyayINC जी एवं डोईवाला विधानसभा से श्री बृज भूषण गैरोला जी को
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 28, 2022
प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार#UttarakhandWithBJP#भगवामय_उत्तराखंड pic.twitter.com/nsy6h7ZIqb
बृजभूषण गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी बताए जाते हैं. दीप्ति रावत के खिलाफ स्थानीय दावेदारों ने मोर्चा खोला हुआ था. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है. बताया जा रहा है कि आज बृजभूषण गैरोला नामांकन करेंगे. वहीं सौरभ थपलियाल, जितेंद्र नेगी और सुभाष भट्ट निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.