ETV Bharat / city

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 750 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 11:43 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार तक कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशी देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मैदान में हैं. सबसे कम 16 प्रत्याशी चंपावत की दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

uttarakhand assembly elections
उत्तराखंड में नामांकन

देहरादून: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. राज्य में देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. चंपावत जिले में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं.

उत्तराखंड में 750 प्रत्याशी चुनाव मैदान में: उत्तराखंड में धर्मपुर विधानसभा सीट नामांकन के लिहाज से सबसे ऊपर रही है. इस विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा कर चुनावी मैदान में लड़ाई को रोचक बना दिया है. दरअसल प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 28 जनवरी तक नामांकन की अंतिम तारीख रखी गई थी. लिहाजा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में 750 प्रत्याशियों ने विभिन्न विधानसभा सीटों से नामांकन करवाया है.

देहरादून की 10 सीटों पर 144 प्रत्याशी: जिलेवार बात करें तो देहरादून जिले में 144 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. चंपावत जिले में महल 16 ही प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. हालांकि देहरादून जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं तो चंपावत जिले में मात्र दो विधानसभा सीटें हैं. उत्तरकाशी जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. इसमें पुरोला में 7, यमुनोत्री 10 और गंगोत्री में 10 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है.

चमोली जिले में 34 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इसी तरह रुद्रप्रयाग जिले की 2 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. टिहरी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं. यहां की 11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 131 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

उधर पौड़ी गढ़वाल में कुल 57 प्रत्याशी मैदान में हैं. पिथौरागढ़ में 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं बागेश्वर में 20 और अल्मोड़ा में 57 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. कुमाऊं के ही नैनीताल जिले में 72 प्रत्याशी मैदान में हैं तो उधम सिंह नगर जिले में 89 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है.

ऋषिकेश सीट पर 14 उम्मीदवार: देहरादून जिले की ऋषिकेश सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा कांग्रेस के एक-एक बागी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. आज से नामांकन पत्रों की जांच और 31 को नाम वापसी का दिन तय है. जिसके बाद ही उम्मीदवारों की सही तस्वीर सामने आएगी.

शुक्रवार को तहसील में अंतिम कांग्रेस से जयेंद्र रमोला, सपा से डॉ. कदम सिंह बालियान और निर्दलीय के तौर पर शूरवीर सिंह सजवाण नामांकन करने पहुंचे. इससे पहले भाजपा से प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड जनता पार्टी से अनूप सिंह राणा, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से संजय श्रीवास्तव, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से जगजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजे सिंह नेगी, यूकेडी से मोहन सिंह असवाल, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से बबली चौहान, निर्दलीय ऊषा रावत और संदीप सिंह बसनेत पर्चा दाखिल कर चुके हैं.

नामांकन के अंतिम दिन साफ हुई तस्वीर में अभी कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से फिलहाल शूरवीर सिंह सजवाण और भाजपा से ऊषा रावत बागी हैं. सहायक रिटर्निंग अफसर अपूर्वा पांडे ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी का दिन है. अपूर्वा पांडे ने बताया कि नामांकन के साथ प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के प्रति भी जागरूक किया गया. मतदाताओं को भी जागरूक करने की अपील की है.

देहरादून: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. राज्य में देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. चंपावत जिले में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं.

उत्तराखंड में 750 प्रत्याशी चुनाव मैदान में: उत्तराखंड में धर्मपुर विधानसभा सीट नामांकन के लिहाज से सबसे ऊपर रही है. इस विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा कर चुनावी मैदान में लड़ाई को रोचक बना दिया है. दरअसल प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 28 जनवरी तक नामांकन की अंतिम तारीख रखी गई थी. लिहाजा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में 750 प्रत्याशियों ने विभिन्न विधानसभा सीटों से नामांकन करवाया है.

देहरादून की 10 सीटों पर 144 प्रत्याशी: जिलेवार बात करें तो देहरादून जिले में 144 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. चंपावत जिले में महल 16 ही प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. हालांकि देहरादून जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं तो चंपावत जिले में मात्र दो विधानसभा सीटें हैं. उत्तरकाशी जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. इसमें पुरोला में 7, यमुनोत्री 10 और गंगोत्री में 10 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है.

चमोली जिले में 34 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इसी तरह रुद्रप्रयाग जिले की 2 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. टिहरी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं. यहां की 11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 131 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

उधर पौड़ी गढ़वाल में कुल 57 प्रत्याशी मैदान में हैं. पिथौरागढ़ में 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं बागेश्वर में 20 और अल्मोड़ा में 57 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. कुमाऊं के ही नैनीताल जिले में 72 प्रत्याशी मैदान में हैं तो उधम सिंह नगर जिले में 89 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है.

ऋषिकेश सीट पर 14 उम्मीदवार: देहरादून जिले की ऋषिकेश सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा कांग्रेस के एक-एक बागी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. आज से नामांकन पत्रों की जांच और 31 को नाम वापसी का दिन तय है. जिसके बाद ही उम्मीदवारों की सही तस्वीर सामने आएगी.

शुक्रवार को तहसील में अंतिम कांग्रेस से जयेंद्र रमोला, सपा से डॉ. कदम सिंह बालियान और निर्दलीय के तौर पर शूरवीर सिंह सजवाण नामांकन करने पहुंचे. इससे पहले भाजपा से प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड जनता पार्टी से अनूप सिंह राणा, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से संजय श्रीवास्तव, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से जगजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजे सिंह नेगी, यूकेडी से मोहन सिंह असवाल, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से बबली चौहान, निर्दलीय ऊषा रावत और संदीप सिंह बसनेत पर्चा दाखिल कर चुके हैं.

नामांकन के अंतिम दिन साफ हुई तस्वीर में अभी कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से फिलहाल शूरवीर सिंह सजवाण और भाजपा से ऊषा रावत बागी हैं. सहायक रिटर्निंग अफसर अपूर्वा पांडे ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी का दिन है. अपूर्वा पांडे ने बताया कि नामांकन के साथ प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के प्रति भी जागरूक किया गया. मतदाताओं को भी जागरूक करने की अपील की है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.