देहरादून: देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के उपलक्ष में राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता परेड का आयोजन किया गया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय एकता परेड की सलामी ली. साथ ही उन्होंने वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस दौरान सीएम ने प्लास्टिक प्रयोग पर प्रतिबंध करने का आह्वान भी किया.
राजधानी में पहली बार आयोजित की गई राष्ट्रीय एकता परेड में डीजीपी व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. साथ ही सरकार के मंत्री व सांसदों ने भी उस परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लौह पुरुष के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय एकता परेड को संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य की जनता से प्लास्टिक प्रयोग न करने का भी आह्वान किया.
पढ़ें-सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे PM मोदी
'देश को एकता के धागे में पिरोना सराहनीय'
वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के सराहनीय कार्यों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजादी के बाद पूर्व गृहमंत्री बल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अपने कुशल नेतृत्व से भारत के अधीन 561 रियासतों को बिना पुलिस और सैन्य बल के एकता के एक धागे में पिरोया वो काबिले तारीफ था. उन्होंने कहा उनके द्वारा राष्ट्र को एक धारा में जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया गया वो अविस्मरणीय है.
पढ़ें-नहाए खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व
सर्वोच्च कार्य करने वाले सम्मानित
इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में वर्ष 2019 में सर्वोच्च पुलिस सेवा के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी में पुलिस टीमों को सम्मानित किया गया. रितिक पर एक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे कम समय में केस वर्कआउट करने के लिए देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे को सम्मानित किया. तो वहीं राज्य में सबसे बेस्ट थानों में देहरादून क्लेमेंटटाउन थाने को वर्ष 2019 के लिए चुना गया. इसके अलावा सबसे उत्तम विवेचना कार्य करने में उधम सिंह नगर थाने को पुरस्कृत किया गया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर बीते दिनों में डकैती मामले में उत्कृष्ट विवेचना करने के लिए देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे को सम्मानित किया. डकैती की घटना खुलासा करने में बेहतर सहयोग करने वाले एसओजी टीम इंचार्ज एश्वर्या पाल को भी सीएम द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावा पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसआई यासीन के साथ ही देहरादून नेहरू कॉलोनी थाना इंचार्ज दिलबर सिंह नेगी को भी सम्मानित किया गया.