पिथौरागढ़: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. पेयजल मंत्री प्रकाश पंत की विधानसभा में गहराये पेयजल संकट की खबर चलाने के बाद प्रशासन और पेयजल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसी क्रम में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पेयजल महकमे के अधिकारियों के साथ पेयजल टैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हर जोन में पानी की सप्लाई करने और हर दिन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.
गौर हो कि बीते 8 मई को ईटीवी भारत ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत की विधानसभा पिथौरागढ़ में पानी की संकट गहराने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जहां पर लाख कोशिशों के बाद भी पेयजल महकमा लोगों का गला तर नहीं कर पा रहा है. इतना ही नहीं वहां पर पेयजल विभाग ने तीन बड़ी योजनाएं संचालित की है. बावजूद इसके लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.
स्थानीय लोग मीलों पैदल चलकर प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं. आलम ये है कि गर्मियां शुरू होते ही बीते एक पखवाड़े से जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई बाधित है. पानी को लेकर मची त्राही-त्राही की एक अहम वजह पेयजल टैंकों का खस्ताहाल होना भी है. जो सामर्थ्य अनुरूप पेयजल मुहैया नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम: हेलीकॉप्टर की गर्जना से गिर सकते हैं ग्लेशियर, SDRF को किया गया अलर्ट
वहीं, खबर चलने के बाद प्रशासनिक अमला नींद से जाग गया है. इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने हनुमान मंदिर, मिशन, भटकोट और रई में स्थित पेयजल टैंकों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही जल संस्थान पहुंचकर उपभोक्ता शिकायत रजिस्टर में लंबित पड़े मामलों के समय पर समाधान के निर्देश दिए.
वहीं, डीएम का कहना है कि जिन क्षेत्रों में पेजयल सप्लाई नहीं हो रही है, उन इलाकों में टैंकों के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा. साथ ही कहा कि हर जोन में पेयजल सप्लाई को सुचारू रखने के लिए एसडीम और तहसीलदार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.