रामनगर: खनन माफिया बेखौफ होकर कोसी नदी में अवैध खनन कर रहे है. रामनगर में खनन माफिया ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हलमा करके दो डंपर छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफिया को रोकने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने पांच राउंड फायरिंग भी की, लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पढ़ें-NSUI ने पाकिस्तान के खिलाफ निकाली रैली, कहा- पाक का आतंकवाद पर दोहरा रवैया
जानकारी में मुताबिक गुरुवार को वन विभाग को कोसी नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी. खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की सयुक्त टीम कठियापुल गेट पहुंची. यहां टीम ने आरवीएम भरकर ला रहे दो डम्परों को रोका और उनसे खनन के वैध प्रमाण पत्र मांगे, लेकिन चालकों को पास खनन से जुड़े हुए कोई कांगजात नहीं थे. वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों डंपरों को अपने कब्जे में ले लिया.
इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी दोनों डंपरों को लेकर अपने कार्यालय जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में खनन माफिया ने डंपरों को घेरा लिया और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डंपरों को अपने कब्जे में लिया. तभी वन विभाग के कर्मचारियों ने खनन माफिया पर पांच राउंड फायरिंग की और माफिया डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गए.
वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों डंपरों को जब्त कर लिया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने 15 लोगों के खिलाफ रामनगर कोतवलाी में नामजद रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस ने माफिया के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.