ETV Bharat / briefs

पिथौरागढ़ के मनीष ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

आइस संस्था के पर्वतारोही मनीष कसनियाल (26) विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर देश का झंडा फहराया है. मंगलवार सुबह को उन्होंने एवरेस्ट फतह किया है.

pithoragrah
pithoragrah
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:02 PM IST

पिथौरागढ़: वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में नाम दर्ज करने वाले पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ) के बैनर तले मनीष ने आज (मंगलवार) सुबह पांच बजे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. मनीष की इस उपलब्धि से उनके गृह जनपद में खुशी का माहौल है. मनीष लंबे समय से आइस संस्था से जुड़े हुए हैं, वे पर्वतारोहण के क्षेत्र में पहले भी कई कारनामे कर चुके हैं.

Mount Everest
एवरेस्ट किया फतह

अप्रैल को शुरू हुआ आईएमएफ का मिशन मैसिफ आज (मंगलवार) एवरेस्ट फतह कर चुका है. इस अभियान में देश भर के कुल 12 पर्वतारोहियों को शामिल किया गया था. पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल के साथ ही सिक्किम की मनिता प्रधान भी इस अभियान में मौजूद हैं. मनीष की उपलब्धि पर उसके परिजनों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.

Mount Everest
विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट
everest
एवरेस्ट बेस कैंप की फोटो.

पढ़ें:पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब

आइस संस्था के पर्वतारोही मनीष कसनियाल 2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने सबसे कम उम्र में नंदा लपाक पर्वत की अननेम्ड चोटी को फतह किया था. वहीं, 28 साल की उम्र में एवरेस्ट मिशन को फतह कर मनीष ने साबित कर दिया कि अगर हौंसलों में उड़ान हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है.

pithoragrah
मनीष ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

पिथौरागढ़: वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में नाम दर्ज करने वाले पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ) के बैनर तले मनीष ने आज (मंगलवार) सुबह पांच बजे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. मनीष की इस उपलब्धि से उनके गृह जनपद में खुशी का माहौल है. मनीष लंबे समय से आइस संस्था से जुड़े हुए हैं, वे पर्वतारोहण के क्षेत्र में पहले भी कई कारनामे कर चुके हैं.

Mount Everest
एवरेस्ट किया फतह

अप्रैल को शुरू हुआ आईएमएफ का मिशन मैसिफ आज (मंगलवार) एवरेस्ट फतह कर चुका है. इस अभियान में देश भर के कुल 12 पर्वतारोहियों को शामिल किया गया था. पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल के साथ ही सिक्किम की मनिता प्रधान भी इस अभियान में मौजूद हैं. मनीष की उपलब्धि पर उसके परिजनों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.

Mount Everest
विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट
everest
एवरेस्ट बेस कैंप की फोटो.

पढ़ें:पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब

आइस संस्था के पर्वतारोही मनीष कसनियाल 2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने सबसे कम उम्र में नंदा लपाक पर्वत की अननेम्ड चोटी को फतह किया था. वहीं, 28 साल की उम्र में एवरेस्ट मिशन को फतह कर मनीष ने साबित कर दिया कि अगर हौंसलों में उड़ान हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है.

pithoragrah
मनीष ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.