ETV Bharat / briefs

रुद्रप्रयाग डीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ - rudrapur covid care centre start

डीएम मनुज गोयल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया है.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: डीएम मनुज गोयल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां पर कोविड पाॅजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि 27 बेड के इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून से आये स्वामी असीमात्मानंद और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां पर 27 बेड का कोविड केयर सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. साथ ही आवश्यकता के अनुसार बेड की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

अभी फिलहाल कोविड केयर सेंटर में रामकृष्ण मिशन के एक चिकित्सक सहित कुल 35 कार्मिकों तैनात किए गया हैं. वहीं, अतिरिक्त चिकित्सकों की जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन से डॉक्टरों की तैनात कि जाएगी.

पढ़ें:खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कोरोना महामारी को समर्पित करते हुए रक्तदान महा अभियान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. होटल ज्वाल्पा पैलेस गुलाबराय में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया.

हंस फाउंडेशन ने ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई दवा

केदारघाटी के ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से अनूठी पहल की जा रही है. फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केदारघाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस थानों और ग्राम प्रधानों तक जीवन रक्षक किट पहुंचाया जा रहा है. रक्षा कवच के तौर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, नेबोलाइजर मशीन, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, पीपीइ किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, स्टीमर, बीपी मशीन, गाउन समेत अन्य सामग्री दी है. वहीं, माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने उत्तराखंड को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए करीब 14 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधित उपकरण और दवाईयां दी हैं.

रुद्रप्रयाग: डीएम मनुज गोयल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां पर कोविड पाॅजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि 27 बेड के इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून से आये स्वामी असीमात्मानंद और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां पर 27 बेड का कोविड केयर सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. साथ ही आवश्यकता के अनुसार बेड की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

अभी फिलहाल कोविड केयर सेंटर में रामकृष्ण मिशन के एक चिकित्सक सहित कुल 35 कार्मिकों तैनात किए गया हैं. वहीं, अतिरिक्त चिकित्सकों की जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन से डॉक्टरों की तैनात कि जाएगी.

पढ़ें:खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कोरोना महामारी को समर्पित करते हुए रक्तदान महा अभियान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. होटल ज्वाल्पा पैलेस गुलाबराय में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया.

हंस फाउंडेशन ने ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई दवा

केदारघाटी के ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से अनूठी पहल की जा रही है. फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केदारघाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस थानों और ग्राम प्रधानों तक जीवन रक्षक किट पहुंचाया जा रहा है. रक्षा कवच के तौर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, नेबोलाइजर मशीन, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, पीपीइ किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, स्टीमर, बीपी मशीन, गाउन समेत अन्य सामग्री दी है. वहीं, माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने उत्तराखंड को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए करीब 14 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधित उपकरण और दवाईयां दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.