डोइवाला: लोकसभा चुनाव 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग इस हफ्ते तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. फरवरी में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी के इस दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस जी-जान से जुटी हुई है.
बता दें कि राहुल गांधी 16 मार्च को देहरादून आ रहे है. इस दौरान वो जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे तो वहीं कार्यकताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. इसके बाद वो देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली को भी संबोधित करेंगे.
चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का ये दौरा पार्टी कार्यकताओं में जोश भरने का काम करेगा. राहुल गांधी की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे, इसके लिए बुधावार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतीम सिंह ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की और राहुल गांधी के दौरे को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे और झूठी घोषणाओं के सहारे जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार चोर है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन राफेल में हुए भ्रष्टाचार को वो क्यों उजागर नहीं करते हैं.
प्रीतम ने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी.