हरिद्वार: मां गंगा को स्केप चैनल घोषित किए जाने के बारे में आम आदमी पार्टी ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों के सामने भाजपा सरकार को आड़े हाथों ले रही है. वहीं भाजपा ने आप पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि आप को अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगनी चाहिए.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं, सिर्फ एक साल का वक्त बचा है. ऐसे में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी गंगा के स्केप चैनल घोषित करने वाले मुद्दे को भाजपा के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इसके लिए पार्टी ऑडियो सन्देश के जरिये लोगों को फोन करके भाजपा के खिलाफ जनादेश तैयार कर रही है. इस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम के रूप में काम कर रही है.
पढ़ें-कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम कीं सार्वजनिक गतिविधियां
उन्होंने कहा कि यह बयान शरारतपूर्ण और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. क्योंकि इस बात को सभी लोग जानते हैं कि गंगा नदी को हरिद्वार में स्केप चैनल घोषित करने का कार्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था और इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कुछ समय पूर्व संतों के बीच जाकर सार्वजनिक माफी भी मांगी थी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि हम गंगा जी को अपने संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग व पहचान मानते हैं और यह महान नदी जहां आधे देश को जल देती है, वहीं यह हमारी आस्था का केंद्र है. अतः हमारी सरकार इसे पुनः वही प्रतिष्ठा प्रदान करेगी और इसे फिर नदी घोषित किया जाएगा.
अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा इस बात की घोषणा श्री गंगा सभा की बैठक में भी की गई और इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का बयान पूरी तरह निराधार है और भ्रम फैलाने और बार-बार झूठ बोलने कि उनकी राजनीतिक आदत का हिस्सा है. इसलिए हम इस शरारतपूर्ण बयान की भर्त्सना करते हैं. यदि आम आदमी पार्टी में जरा भी नैतिकता है तो उसे अपने बयान को वापस लेना चाहिए और मां गंगा तथा प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.