बागेश्वर: कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के बाद अब बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक बलवंत सिंह भौर्याल उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं, विधायक चंदन राम दास को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पढ़ें:'राष्ट्र के राजा' पर बाबा रामदेव का निशाना, कहा- नागरिक बीमार हों तो राजा को दंड दो
विधायक के बेटे गौरव दास ने बताया कि गुरुवार को उनके पिता को बुखार की शिकायत हुई. शुक्रवार को उनका रैपिट एंजीटन कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल बागेश्वर में भर्ती किया गया है. उनकी हालत अभी ठीक है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशान नही है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड में काफी घातक साबित हुई है. हालांकि अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे है. प्रदेश में कोरोना आंकड़ा रोज गिर रहा है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से घट रही है.